Eksandeshlive Desk
रांची: ग्लोबल स्तर पर क्रिकेट के साथ अपनी साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाते हुए सीग्राम रॉयल स्टैग दर्शकों के लिए एआई-उन्मुख “अ बिलियन फिल्म्स फॉर अ बिलियन फैन्स” कैपेन लाया है। इस कैंपेन में क्रिकेट जगत के तीन चेहरे कैप्टन रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्य कुमार यादव नज़र आएंगे। क्रिकेट की भावना के साथ ब्रांड ने युवा क्रिकेट प्रशंसकों के साथ जुड़ने का लक्ष्य तय किया है, जिनमें से ज़्यादातर व्यस्क के रूप में अपना पहला वर्ल्ड कप देखने जा रहे हैं। पूरे कैंपेन को आज के युवा प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। एक सेल्फी और एक वॉइस सैम्पल तथा रीजनरेटिव एआई की पावर प्रशंसकों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। इन टूल्स के साथ यह कैपेंन एआई टेक्नोलॉजी एवं मशीन लनिंग का उपयोग कर ऐसा प्लेटफॉर्म बनाता है, जिसके द्वारा हर प्रशंसक अपने आप को रॉयल स्टैग लिव इट स्टार कास्ट का हिस्सा महसूस करता है। इस इनोवेशन के साथ हर प्रशंसक फिल्म के लिए पर्सनलाइज़्ड एडिट करता है। फेस मिररिंग एल्गोरिदम, फेशियल फीचर्स को पहचान कर इसे मेन फिल्म में डाल देता है। इसी तरह वॉइस सैम्पल की बात करें, तो प्रशंसक की आवाज़ की टोन और पिच इसमें शामिल हो जाती है। कुल मिलाकर यह कैंपेन उपभोक्ताओं को एकदम पर्सनलाइज़्ड अनुभव प्रदान करेगा। जिससे उन्हें हर सीमा के दायरे को पार कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के नज़दीक आने का अवसर मिलेगा।