सीमांचल से घुसपैठ खत्म होगी, गरीबों को मिलेगी अपनी जमीन : अमित शाह

NATIONAL

बिहार चुनाव : केंद्रीय गृहमंत्री ने पूर्णिया और कटिहार में जनसभाओं को किया संबोधित

Eksandeshlive Desk

पूर्णिया/कटिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया और कटिहार में जनसभाओं को संबोधित किया। पूर्णिया के बनमनखी में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा में अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सीमांचल को घुसपैठ से पूरी तरह मुक्त कराएगी और अवैध कब्ज़ा की गई जमीनें गरीबों को दी जाएंगी। अमित शाह ने कहा कि सीमांचल की धरती को घुसपैठियों ने नुकसान पहुंचाया है, लेकिन मोदी सरकार एक-एक कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि “जिन लोगों ने सीमांचल की जमीन पर अवैध कब्ज़ा किया है, उन ज़मीनों को खाली कराकर गरीबों में बांटा जाएगा।” शाह ने विपक्षी नेताओं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग सीमांचल की पहचान बदलना चाहते हैं, लेकिन भाजपा ऐसा कभी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है- एक तरफ विकास की राजनीति है और दूसरी तरफ अपराध व भ्रष्टाचार की। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार आने पर सीमांचल के विकास को नई दिशा दी जाएगी। बनमनखी में नई चीनी मिल स्थापित की जाएगी ताकि स्थानीय युवाओं को रोज़गार के अवसर मिलें। सभा के दौरान हजारों की भीड़ ने “भारत माता की जय” और “जय श्री राम” के नारों से पूरा मैदान गूंजा दिया। अंत में अमित शाह ने अपील की कि “11 नवंबर को एनडीए की सरकार बनाने के लिए हर वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम होगा।”

पहले चरण के मतदान में ही मतदाताओं ने सरकार गठन की नींव डालने का काम किया : कटिहार के कोढ़ा विधानसभा से एनडीए से भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में पहले चरण के मतदान में ही लोगों ने बिहार में एनडीए सरकार गठन की नींव डालने का काम किया। गृहमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान के बाद जंगलराज वाले दूर-दूर तक दूरबीन से खोजने पर भी नजर नहीं आएंगे। सीमांचल सहित बिहार के अन्य क्षेत्र में हो रहे बंगालदेशी घुसपैठिये को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने लालू यादव, राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन वाले घुसपैठिये को बचाने में लगे हुए हैं। बिहार में ‘डिफेंस कॉरिडोर’ के एनडीए के वादे को दोहराते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मोदी जी राम मंदिर बनवाने का काम करते हैं, सीता माता मंदिर बनवाने का काम करते हैं, आतंकियों के घर में घुसकर मारने का काम करते हैं और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का काम करते हैं। अब मोदी जी ने तय किया है कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे।” उन्होंने एनडीए सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने सीमांचल और कटिहार के लिए ढेर सारे काम किए हैं। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को विस्तारित करके कटिहार तक लाने वाले हैं। नारायणपुर से पूर्णिया तक 49 किमी लंबी सड़कें बनेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि दो हजार करोड़ से मनिहारी और साहेबगंज को जोड़ने वाला गंगा का पुल बन रहा है। इस तरह विकास के ढेर सारे काम यहां हो रहे हैं। डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना से न केवल बिहार के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

Spread the love