सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ढोरी क्षेत्र ओवरआल विजेता एवं कथारा क्षेत्र उप विजेता रहा 

360° CCL

रांची: सीसीएल मुख्यालय रांची के निर्देशन पर कथारा स्थित आॅफिसर्स क्लब बोकारो में दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। समापन 20 दिसंबर की देर रात्रि पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। प्रतियोगिता का ओवरआॅल विजेता ढोरी क्षेत्र तथा उप विजेता कथारा क्षेत्र रहे। ज्ञात हो कि इस दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सीसीएल मुख्यालय सहित कथारा, ढोरी, बी एंड के, सीएआरएस बरकाकाना, चरही, एनके, पिपरवार तथा रजरप्पा क्षेत्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, सीसीएल मुख्यालय के मुख्य खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, कथारा क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र च गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय, रांची के वेलफेयर विभाग की मुख्य प्रबंधक केया मुखर्जी, प्रबंधकआदिल हुसैन, विशिष्ट अतिथि रूप में क्षेत्र के जीएम डी के गुप्ता उपस्थित थे। निर्णायक मंडली में भारतीय संस्कृति कला बोकारो के राकेश रंजन एवं सुजित्रा मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई