सीसीएल के बंद सीएचपी रेलवे साइडिंग में सुरक्षा कर्मियों से भिड़े अपराधी

Crime

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल सिरका के बंद पड़े रेलवे साइडिंग में सुरक्षा कर्मियों से ही अपराधी भिड़ गए। बुधवार की देर रात हुई इस वारदात को लेकर सुरक्षाकर्मी गुरुवार को रामगढ़ थाना पहुंचे। जानकारी के अनुसार अपराधियों के दल ने रेलवे साइडिंग में धावा बोला और लोहे के एंग्ल को गैस कटर की मदद से काटना आरंभ कर दिया। गश्ती के दौरान जीएम ऑफिस के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे तो अपराधियों की तरफ दौड़े। इस दौरान अपराधियों ने भी सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने का प्रयास किया। लेकिन बाद में वे लोग लोहे के एंग्ल को छोड़कर फरार हो गए।

गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों ने लोहे के एंगल को सिरका कार्यालय में जमा करवा दिया। सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस भी सिरका साइडिंग पहुंचकर जायजा लिया। जाते-जाते बदमाश तीन हेलमेट सहित कई सामान लेकर भाग निकले। सिरका सीसीएल पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी खराब हो जाने के कारण पेट्रोलिंग में तैनात जवान को बाइक से घटना स्थल पर आना पड़ा। रेलवे साईडिंग लोडिंग सिरका पॉइंट में जवानों की भी कमी है। साइडिंग में सीसीएल जवानों की प्रतिदिन तैनाती नहीं हो पाती। इसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं।

Spread the love