अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को सीसीएल द्वारा टीबी रोग से ग्रसित लोगों के बीच पोषण युक्त अनाज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए आवश्यक पोषण सहायता प्रदान करना है ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके तथा वो शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लें सकें।। कार्यक्रम के दौरान डॉ. पवन कुमार, बिंदु कुमार, सुमित कुमार, संजय कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी एवं सीसीएल अधिकारी उपस्थित रहे। इन सभी की सक्रिय सहभागिता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
