सीसीएल के मैराथन दौड़ में ब्रांड एम्बेसडर होगी बॉक्सर मेरी कॉम

360° CCL Ek Sandesh Live


9 फरवरी को होगा सीसीएल परिसर में रोमांचक मंच

सुनील
रांची : सीसीएल में 9 फरवरी को आयोजित होनेवाली मैराथन दौड़ में ब्रांड एम्बेसडर ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर मेरी कॉम बनाई गयी है। इस दौरान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित मेरी कॉम मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगी। कोल इंडिया मैराथन के दौरान कुल 10 श्रेणियां में 35,10 लाख रूपये की पुरस्कार राशि होगी। जिसके लिए निबंधन प्रक्रिया जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 8 हजार से अधिक लोंगो ने निबंधन करा लिया है । निबंधन की आखरी तारीख 2 फरवरी है । पूर्व में आयोजित मैराथन में 8500 लोगों ने निबंधन कराया था ।