सीसीएल के सीएमडी ने गणेश महोत्सव में सूर्य भगवान और भगवान श्री गणेश का किया दर्शन

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: टंडवा के सुप्रसिद्ध चुन्दरू धाम मंदिर परिसर में आयोजित दस दिवसीय गणेश महोत्सव में मंगलवार को सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु सिंह पहुंचे।इधर सीएमडी को पहुंचते ही सूर्य मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों ने किया स्वागत।सीएमडी श्री सिंह ने मन्दिर परिसर पहुंचने के बाद श्री गणेश भगवान,श्री सूर्य भगवान एवं चुन्दरू बाबा का दर्शन कर माथा टेक आशीर्वाद लिया।साथ ही आगामी 4 सितंबर 2025 को भव्य सूर्य मंदिर का नवनिर्माण को लेकर भूमि पूजन किए जाने वाले स्थान को मुआयना किया।इस मौके पर सूर्य मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता,विनय सिन्हा,नंदा थापा, शशि चौरसिया,मनोज मालाकार समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love