by sunil
सीवीओ सीसीएल पंकज कुमार ने किया उरीमारी के खदानों का निरीक्षण
रांची : कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में, सीवीओ पकंज कुमार के नेतृत्व मे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सतर्कता विभाग द्वारा संचालन विभाग के सहयोग से सीसीएल खदानों में एक विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। 04 जुलाई को शुरू हुई यह पहल अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। अभियान के दूसरे दिन सीवीओ, सीसीएल पंकज कुमार ने सतर्कता अधिकारियों की एक टीम के साथ बरका-सयाल क्षेत्र की उरीमारी खदानों का निरीक्षण किया और निवारक सतर्कता बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके तहत सीसीएल के 10 कमांड क्षेत्रों के 12 खदानों में निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विशेष टीमें किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की पहचान करने और उसे सुधारने के लिए गहन निरीक्षण करेंगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खदानों के भीतर अनाधिकृत प्रवेश और निकास का जांच करना है, इस निवारक कदम से कोयला संसाधनों की सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और सीसीएल की महत्वपूर्ण संसाधन एवं संपत्तियों की सुरक्षा होगी। सीवीओ पंकज कुमार ने कहा कि इस निरीक्षण अभियान से हमारी सतर्कता बढ़ाने के साथ ही हमारी संपत्तियों को अनाधिकृत/अवैध गतिविधियों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। ज्ञात हो कि अनाधिकृत प्रवेश और निकास बिंदुओं की निगरानी के लिए सीसीएल के विभिन्न खदानों में ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। ज्ञातव्य हो कि सभी कर्मियों को सतर्कता के प्रति जागरूक करने हेतु सीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा समय समय पर ऐसे अभियान संचालित किए जाते है ।