sunil Verma
रांची: सीसीएल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @RanchiCCl ने 20,000 फॉलोअर्स का एक महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर लिया है। अब इस लोकप्रिय प्लैटफार्म एक्स ( ट्वीटर ) पर अलग अलग पृष्ठभूमि के 20 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके है । यह उपलब्धि कोयला क्षेत्र में बढ़ती रुचि और सोशल मीडिया के माध्यम से हितधारकों के साथ जुड़ने के सीसीएल के प्रयासों का प्रमाण है। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट कर टीम सीसीएल को बढ़ी दी । सीआईएल के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने इस उपलब्धि के लिए सीसीएल टीम को बधाई दी है। उन्होंने सूचना प्रसारित करने और जनता के साथ जुड़ने में सोशल मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए , कोयला उद्योग के बारे में अपडेट, समाचार और अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए ट्विटर का लाभ उठाने में सीसीएल के प्रयासों की सराहना की। विभागाध्यक्ष (सीसी & पीआर) आलोक कुमार ने सभी फॉलोअर्स का आभार जताते हुए कहा कि हम हितधारकों के कोयला क्षेत्र में बढ़ती रुचि को देखकर रोमांचित हैं सभी फॉलोअर्स से मिले फीडबैक से प्रेरित होकर हम प्रभावी संचार हेतु नवीन तकनीकों का बेहतर प्रयोग हेतु प्रयासरत है।हम हितधारकों के साथ जुड़ने, जानकारी साझा करने और कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सार्थक उपयोग करना जारी रखेंगे। सीसीएल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @फंल्लूँ्रउउछ, सीसीएल से जुड़े अपडेट, समाचार प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था। यह हैंडल सीसीएल के कोयला उत्पादन, खनन संचालन, सुरक्षा पहल और कॉपोर्रेट सामाजिक जिम्मेदारी गतिविधियों एवं अन्य गतिविधियों पर सक्रिय रूप से जानकारी साझा कर रहा है। सीसीएल के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से पारदर्शिता, जवाबदेही और हितधारकों के साथ जुड़ाव के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।