by sunil
रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की चार खुली खदानों मगध, अम्रपाली, नॉर्थ उरीमारी, और अशोका को कोयला एवं लिग्नाइट खदानों के लिए स्टार रेटिंग पुरस्कार के भव्य कार्यक्रम में प्रतिष्ठित 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार कोयला और खान मंत्री भारत सरकार जी. किशन रेड्डी और कोयला एवं खान राज्य मंत्री भारत सरकार, सतीश चंद्र दुबे कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, कोयला मंत्रालय की अपर सचिव विस्मिता तेज , रूपिन्दर बरार , कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद , सीसीएल सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ,सीसीएल के निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना) सतीश झा,निदेशक तकनीकी (संचालन) हरीश दुहान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया। 5-स्टार रेटिंग इन खदानों द्वारा स्थायी खनन प्रथाओं, पर्यावरणीय मानदंडों के अनुपालन और सामाजिक और आर्थिक विकास में उनके योगदान की उत्कृष्टता को दशार्ती है। सीसीएल की जिम्मेदार खनन के प्रति प्रतिबद्धता और पर्यावरणीय संरक्षण एवं समुदाय कल्याण को प्राथमिकता देने की दिशा में उसके प्रयासों का प्रमाण है। कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कोयला खनन में नवीनता और सर्वोत्तम प्रथाओं की भूमिका पर जोर दिया, जिससे पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़े और कार्यक्षमता अधिकतम हो। सीएमडी सीसीएल निलेन्दु कुमार सिंह ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया और संचालन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के साथ-साथ पर्यावरणीय और सामाजिक जिम्मेदारी के उच्चतम मानकों का पालन करने की सीसीएल की प्रतिबद्धता को दोहराया।यह पुरस्कार सीसीएल की स्थायी खनन की दिशा में जारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।