sunil
Ranchi : महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड राजेन्द्र नगर डिस्पेंसरी को पूर्णत: महिला संचालित डिस्पेंसरी के रूप में औपचारिक रूप से शुरू किया। इस ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने किया । श्री सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग में महिलाओं के नेतृत्व विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। डिस्पेंसरी का संचालन अब पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा, जिनमें डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और अन्य सहयोगी कर्मी शामिल हैं। इस टीम का नेतृत्व डॉ. नेहा अग्रवाल कर रही हैं, जबकि उनके सहयोग में डॉ. पायल मिश्रा और अराधना बिरुआ जैसे समर्पित महिलाकर्मी भी हैं। शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्वलन और शिलापट्ट अनावरण कर इस ऐतिहासिक पहल की शुरूआत की गई। सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह ने उपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद कर डिस्पेंसरी के सुचारु संचालन हेतु सुझाव लिए और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। निदेशक ने भी इस पहल को हर स्तर पर समर्थन देने की बात कही। इस अवसर पर गांधी नगर के डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. भरत सिंह, डॉ. दीपाली, डॉ. रत्नेश सिंह, प्रिति तिग्गा, डॉ.सत्य प्रकाश रंजन सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। यह पहल न केवल महिलाओं के नेतृत्व को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि कोयला उद्योग में लैंगिक समानता की दिशा में भी एक मजबूत उदाहरण पेश करेगी।
वर्तमान में डिस्पेंसरी में उपलब्ध प्रमुख सेवाएँ:
- ओ.पी.डी
- ओ.पी.डी फामेर्सी
- ड्रेसिंग रूम