Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा/रामगढ़: भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में बरका-सयाल क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा शाखा परियोजना के आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा में मंगलवार को पीट मीटिंग का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नौशाद आलम और संचालन अनिल कुमार पासवान ने किया। पीट मिटिंग मंे सीसीएल सीकेएस के नेताओं ने कोल इंडिया के सभी अनुषांगिक कंपनी में एक जैसा सदस्यता सुनिश्चित करने, वेतन समझौता 11 में मंजूर मांगो को पूरा करने, अस्पतालों में पर्याप्त दवा रखने, कैडर स्कीम में सुधार करने, कोल उद्योग में महिला सशक्तिकरण को लेकर अनुषांगिक कंपनियो में कमेटी का गठन करने सहित 17 सूत्री मांगों को कर्मचारियों के बीच रखा। वक्ताओं ने कहा कि सभी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो 26 सितम्बर को सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं 30 सितम्बर को सभी कंपनी मुख्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद भी सकारात्मक पहल नहीं हुई तो संगठन द्वारा तीव्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। मौके पर एरिया अध्यक्ष हरिनाथ महतो, संगठन मंत्री जेपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललन प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, राहुल राय, सत्यनारायण गुप्ता, केडी शरण, प्यारेलाल महतो, अर्जुन कुमार आदि मौजूद थें।
मांगों में ये हैं शामिल
17 सूत्री मांगों में सभी अनुषांगिक कंपनी में एक जैसा सदस्यता सत्यापन/चेक ऑफ़ सिस्टम, आईआर पद्धति सुनिश्चित करने, वेतन समझौता-11 में मंजूर मांगों का संपूर्ण क्रियान्वयन करने, सभी अनुषांगिक कंपनी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण करने एवं पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती कर कंपनी अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराने, सीएमपीएफ में ऑनलाइन प्रक्रिया शीघ्र अमल करने, ईपीएफ के तर्ज पर कम से कम 15000 रुपये पर वित्त मंत्रालय द्वारा 1.16 का अंशदान पेंशन स्कीम में जमा करने और न्यूनतम पेन्शन 1000 रुपये एरियर्स समेत भुगतान करने सहित अन्य मांगें शामिल है।