बायोमैट्रिक प्रणाली लागू के आधार पर कर्मियों को मिलेगा वेतन
Sunil Verma
रांची: सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में एक बार पुन: 1 अप्रैल से बायोमैट्रिक प्रणाली को लागू कर दिया गया है यानि अब बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही कर्मियों का वेतन बनेगा। सीसीएल में अत्याधुनिक बायोमैट्रिक मशिन की स्थापना की गयी है जिससे कर्मियों को कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और सरल तरीको से यानि चेहरा पहचान या हथेली पहचान के द्वारा तुरंत उपस्थिति बन जायेगा। सीएमडी डॉ. बी. बीरा रेड्डी के मार्गनिर्देशन एवं निदेशक हर्ष नाथ मिश्र के कुशल नेतृत्व में विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध), नवनीत कुमार एवं विभागाध्यक्ष , पी.के. सिन्हा ने पहल करते हुये श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों से सहमति के साथ बायोमैट्रिक प्रणाली को लागू किया जा रहा है। यह सिस्टम वर्ष 2018 में आरंभ किया गया था लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इसे बंद कर दिया गया था। यूनियन प्रतिनिधियों ने उपरोक्त पहल की प्रशंसा की और उम्मीद जताई की इस सकारात्मक पहल से कर्मियों में अनुशासन और कार्यक्षमता की वृद्धि होगी। —