सीसीएल में 1971: मुद्दे और चुनौतियाँ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

360° CCL Ek Sandesh Live


by sunil
रांची : मानव संसाधन विकास विभाग ने सतर्कता विभाग के सहयोग से सार्वजनिक परिसर अधिनियम, 1971: मुद्दे और चुनौतियाँ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। उद्घाटन सत्र में पंकज कुमार, सीवीओ सीसीएल, और एसके झा, जीएम सीसीएल उपस्थित थे। जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरक भाषण दिए। आरके पांडे, महाप्रबंधक (एचआरडी) ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और कोयला उत्पादन से संबंधित विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में अंतिम सत्र में सीसीएल के पैनल अधिवक्ता बीके पांडे के साथ पैनल चर्चा शामिल थी। विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने कई मुद्दे उठाए, जिन्हें बीके पांडे और जीएमआरके पांडे ने संबोधित किया। कार्यशाला में कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को सार्वजनिक परिसर अधिनियम, इसके महत्व और कोयला उत्पादन के संदर्भ में इसके कार्यान्वयन से जुड़ी चुनौतियों की व्यापक समझ प्रदान करना है।