सीसीएल में आॅनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल का शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live


रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए अपने आॅनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया। इस नवाचार का उद्घाटन निदेशक हर्ष नाथ मिश्र द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सीएमएस, सीसीएल डॉ. रत्नेश जैन और सीएमओ प्रभारी, गांधी नगर अस्पताल डॉ. आर. के. सिंह भी उपस्थित रहे। इस पोर्टल को सिस्टम विभाग द्वारा पैथोलॉजी विभाग के सक्रिय सहयोग से विकसित किया गया है। यह तकनीकी पहल मरीजों को उनकी पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट आॅनलाइन आसानी से और तेजी से प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। इस अवसर पर निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने कहा सीसीएल अपने कर्मियों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। यह पोर्टल इस दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। आॅनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से इस प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली व रोगी-केंद्रित बनाया गया है। रिपोर्ट की डिजिटल उपलब्धता से डॉक्टरों को भी तत्काल निर्णय लेने में सहूलियत होगी, जिससे इलाज में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा।
यह पोर्टल जहां एक ओर जहां ससमय रिपोर्ट को उपलब्ध कराता है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाता है।

Spread the love