सीसीएल में आर्ट आॅफ लिविंग पर कार्यक्रम का आयोजन

360° CCL Ek Sandesh Live

by sunil
रांची : सीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से जवाहरनगर क्लब रांची में वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के लिए द आर्ट आॅफ लिविंग पर एक कॉपोर्रेट कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार से किया गया। । जिसमें कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा और तकनीकी योजना एवं परियोजना निदेशक सतीश झा सीसीएल की अपनी गौरवमय उपस्थिति रही। गणमान्यों ने सभी प्रतिभागियों को द आर्ट आॅफ लिविंग पर अयोजित इस कार्यक्रम की महत्ता एव दैनिक क्रिया-कलापों में इसकी उपयोगिता के विषय पर संबोधित किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का संचालन आर्ट आॅफ लिविंग कॉपोर्रेट कार्यक्रमों से आये राष्ट्रीय ख्याति के दो प्रतिष्ठित वक्ता शिवानी शिवहरे और श्रीजीत केसी द्वारा किया जाएगा। आर.के. पांडे, महाप्रबंधक सी. सी. एल ने कार्यक्रम की शुरूआत में सभी गणमान्य व्यक्तियों और वक्ताओं का स्वागत किया।

Spread the love