सीसीएल में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन

360° CCL Ek Sandesh Live

SUNIL VERMA

रांची : अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड रांची स्थित अपने मुख्यालय परिसर में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सीसीएल कार्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के साथ हुई, जहां सीसीएल के वीर शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह के नेतृत्व में निदेशकगण पवन कुमार मिश्रा हर्ष नाथ मिश्र चंद्र शेखर तिवारी ,शंकर नागाचारी पंकज कुमार एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीदों को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया। इसके पश्चात सीसीएल सभागार में दीप प्रज्वलन कर मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सभी कर्मियों को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा सीसीएल केवल एक उत्पादन इकाई नहीं, बल्कि एक सशक्त और दूरदर्शी संगठन है जो अपने श्रमिकों की मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊँचाइयों को छू रहा है। हमने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वाधिक 87.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि श्रमिक केवल एक शब्द नहीं, बल्कि हमारी पहचान हैं। हमें न केवल अपने कार्यों से, बल्कि अपने विचारों से भी श्रमिक बनना होगा। गुणवत्ता, मात्रा और समय पर आपूर्ति यह हमारी कार्यशैली के तीन प्रमुख स्तंभ हैं। आधुनिक खनन तकनीकों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करते हुए उत्पादन करना हमारी प्राथमिकता है। निदेशक पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि सीसीएल के सभी कर्मी कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्तव्य का निर्माण कर रहे हैं फलस्वरुप सीसीएल निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही है। निदेशक शंकर नागाचारी ने कहा मानसिक एवं शारीरिक श्रमिक मिलकर जब कार्य करते हैं, तब संगठन को मजबूती मिलती है। उन्होंने परस्पर सम्मान के दायरे और अधिक विस्तृत करने पर जोर दिया। मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने कहा, जब सभी मिलकर कार्य करते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है। पत्थर से पानी निकालने की ताकत श्रमिकों के पास होती है। यूनियन के प्रतिनिधियों ने कंपनी के प्रति अपने विचार साझा करते हुए सीसीएल के प्रबंधन की सराहना की तथा श्रमिकों की भूमिका को कंपनी की सफलता की नींव बताया। उन्होंने संगठन द्वारा श्रमिकों के हित में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रमिक और प्रबंधन के बीच सामंजस्य से ही संस्था आगे बढ़ती है। इस अवसर पर सीसीएल की वार्षिक पत्रिका उत्कर्ष का विमोचन किया गया, जिसमें वर्षभर की प्रमुख उपलब्धियों एवं कर्मचारियों की रचनात्मकता को दशार्या गया है।यह पत्रिका सीसी एवं पीआर विभाग द्वारा प्रकाशित की गई है। सीसीएल के सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्यों द्वारा क्षेत्र एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों और इकाइयों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी निष्ठा, मेहनत और संगठन के प्रति समर्पण को मान्यता देने का एक प्रतीक हैं।