सीसीएल में धूम-धाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

360° CCL


sunil
रांची :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1 जून से 5 जून तक सीसीएल परिवार ने पर्यावरण जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यकर्मों का सफल आयोजन किया। 1 जून 2024 को निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री सतीश झा ने उदघाटन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभ आरंभ किया जिनमें लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। पेंटिंग, क्विज, स्लोगन, निबंध एवम कविता पाठ का आयोजन किया गया। 3 जून 2024 को कर्मचारियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजित हुई। 4 जून 2024 को सूती कपड़े का थैला एवं फलदार वृक्ष के पोधों का वितरण किया गया। 5 जून को अघ्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, निलेन्दु कुमार सिंह की अध्यक्षता में ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण किया गया। 05 जून को सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, राँची में आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल के अघ्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त),पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन) हरीश दुहान, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) सतीश झा, सीवीओ, पंकज कुमार, विभागाध्यक्ष (पर्यावरण) राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लिया। पर्यावरण दिवस के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। ज्ञातव्य हो कि कमांड क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधा एवं जुट बैग का वितरण किया गया।

Spread the love