सीसीएल में कम्प्यूटर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

360° CCL Ek Sandesh Live

edited by sunil

रांची : सीसीएल के मानव संसाधन विभाग द्वारा कम्प्यूटर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कार्यालयीन कार्यों में कम्प्यूटर के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को रेखांकित करते हुए कम्प्यूटर सीखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को अधिकतम ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करते हुए कम्प्यूटर ज्ञान के भावी लाभों से उन्हें रूबरू कराया। श्री मिश्र ने प्रशिक्षुओं को सभी सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें अधिकतम ज्ञानार्जन के लिए प्रोत्साहित किया। अवसर विशेष पर महाप्रबंधक मानव संसाधन विकास विभाग, श्री रमाकांत पांडे, विभागाध्यक्ष नवनीत कुमार, विभागाध्यक्ष पी.के. सिन्हा तथा विभागाध्यक्ष कविता गुप्ता भी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री आरके पांडे ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ईमानदारी और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। नियमित प्रयास, अभ्यास और समर्पण पर बल देते हुए उन्होंने प्रतिभागियों को कम्फर्ट जोन से बचने को कहा जो उनके विकास में बाधक सिद्ध हो सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य नए भर्ती किए गए कैट-क कर्मचारियों का आवश्यक कंप्यूटर कौशल का विकास करना था। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उनकी दक्षता को बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना था ताकि प्रतिभागी अपने कार्यालयीन दायित्वों का पूर्ण निर्वहन कर पाय।