sunil verma
रांची: सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में योजना एवं परियोजना विभाग द्वारा शनिवार को मुख्यालय के प्रकाश सभागार में सीएमपीडीआईएल से संबंधित कार्यों पर सीसीएल के अधिकारियों की ज्ञान वृद्धि को लेकर एक क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अवसर विशेष पर निदेशक राम बाबू प्रसाद, निदेशक हर्ष नाथ मिश्र एवं निदेशक बी. साईराम सहित मुख्यालय के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण भी उपस्थित थे।कार्यशाला के लिए चुने गए विभिन्न विषयों के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में सीएमपीडीआई, राँची के श्री कंचन सिन्हा, लक्ष्मी दीप, धीरज कुमार चौधरी, उमा शंकर सिंह, एस के दीक्षित और के. नवीन प्रख्यात वक्ता थे। कार्यशाला में कोयला उत्पादन में सीएमपीडीआई की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया गया। कार्यशाला में सीसीएल के सभी क्षेत्रों के अधिकारियों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि सीसीएल सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी के मार्गदर्शन में समय-समय पर कर्मियों के ज्ञानवर्धन हेतु विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर कार्यशालाएँ आयोजित की जाती है जिससे कर्मी अद्यतन तकनीकों तथा संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग कर देश की ऊर्जा की पूर्ति में अपना योगदान दे सकें। टीम सीसीएल 84 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य की ओर सफलतापूर्वक अग्रसर है। हाल ही में सीसीएल ने पिछले वर्ष की तुलना में 25 दिन पूर्व ही 50 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया है। कार्यशाला के सफल आयोजन में महाप्रबंधक एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।