सीसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न

360° CCL Ek Sandesh Live

sunil
रांची : सीसीएल दरभंगा हाउस राँची के नये भवन के तीसरे तल पर अवस्थित सभागार में कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्र की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई।इस अवसर पर निदेशक हर्ष नाथ मिश्र, महाप्रबंधक राजभाषा संजय कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, महाप्रबंधकगण एवं राजभाषा नोडल अधिकारी सहित सीसीएल के क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि यह राजभाषा की बैठक ही नहीं है, अपितु हमारे कार्य का ही एक महत्वपूर्ण भाग है । उन्होंने आगे कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी विभागों के राजभाषा कार्यान्वयन में प्रगतिशील दृष्टिकोण होनी चाहिए। उन्होंने राजभाषा विभाग से कहा कि जिन विभागों को हिंदी में काम करने में दिक्कत आ रही है उन्हें सहयोग करें। महाप्रबंधक राजभाषा संजय कुमार ठाकुर ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया साथ ही राजभाषा विभाग द्वारा किये गये संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे राजभाषा संबंधी गतिविधियों से सबको अवगत कराया। बैठक में मूल रूप से हिंदी में पत्राचार, टिप्पण आलेखन व अन्य कार्यालयीन कार्य इत्यादि पर विस्तार से चर्चा हुई। राजभाषा में विगत तिमाही में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तकनीकी सुरक्षा एवं बचाव विभाग, गैर तकनीकी : मानव संसाधन विभाग एवं क्षेत्र कुजू क्षेत्र को चल शील्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Spread the love