सीसीएल ने 115 सेवानिवृत्त कर्मियों को दी विदाई

360° CCL Ek Sandesh Live

रांची : सीसीएल मुख्यालय रांची में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अक्टूबर 2025 में मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 12 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। साथ ही सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवानिवृत्त साथियों को भी उनके-अपने क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में ससम्मान विदा किया गया। कुल मिलाकर आज 115 कर्मियों को गरिमापूर्ण तरीके से विदाई दी गई।कार्यक्रम के दौरान सीसीएल मुख्यालय में एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव, भावनाएँ और यादें साझा कीं। मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के नाम इस प्रकार हैं- वाशरी विभाग से सुमन कुमार, महाप्रबंधक ई एंड एम; कैश एंड फंड विभाग से दीपक दुबे, विभागाध्यक्ष कैश एंड फंड; सिविल विभाग से संजीव रंजन सिन्हा, मुख्य प्रबंधक ई एंड एम एस एंड एम विभाग से संदीप मजूमदार, कार्यालय अधीक्षक (ए-1); गांधी नगर हॉस्पिटल से एलिन केरकेट्टा, मैट्रन; गांधी नगर हॉस्पिटल से दिव्या गुलाब टेटे, मैट्रन; गांधी नगर हॉस्पिटल से बलेश्वर उरांव, वरिष्ठ वार्ड ब्वॉय; गांधी नगर हॉस्पिटल से रतनू उरांव, वरिष्ठ वार्ड ब्वॉय; मुख्यालय कैश विभाग से पारस कुमार रॉय, डुप्लीकेटर आॅपरेटर; आॅफिस मेंटेनेंस विभाग से श्रीमती जमुना बेदिया, प्लंबर; डी (पी) अनुभाग से तपेश्वर प्रसाद, सहायक पर्यवेक्षक तथा जवाहर नगर कॉलोनी से राज कुमार सिंह, सहायक मशीन मैन। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक पवन कुमार मिश्रा तथा निदेशक मानव संसाधन हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित रहे।

Spread the love