8 और 9 अक्टूबर को आयोजित होगा नेशनल पीआर कॉन्क्लेव-2025
जनसंपर्क की नई रणनीतियों, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर गहन विचार-विमर्श करने का अवसर
sunil verma
रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय दरभंगा हाउस में 8 और 9 अक्जूबर को आयोजित होने वाले नेशनल पीआर कॉन्क्लेव-2025 के आधिकारिक पोस्टर का अनावरण कर दिया गया है। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक मानव संसाधन हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, निदेशक मानव संसाधन के तकनीकी सचिव अशोक कुमार, सीसी एवं पीआर विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक कुमार तथा सीसी & पीआर विभाग के मयंक कश्यप, प्रबंधक सीडी उपस्थित रहें। नेशनल पीआर कॉन्क्लेव का आयोजन पहली बार झारखंड में गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में होने जा रहा है। इस वर्ष आयोजित होने वाले नेशनल पीआर कॉन्क्लेव का विषय है। अर्थात जनसंपर्क की नई परिभाषा सूचना से सहभागिता तक का सफर डिजिटल युग में। कॉन्क्लेव में देशभर के प्रख्यात नेता, विशेषज्ञ एवं परिवर्तनकारी व्यक्तित्व अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे। इसमें प्रतिभागियों को डिजिटल युग में जनसंपर्क की नई रणनीतियों, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर गहन विचार-विमर्श करने का अवसर मिलेगा।
इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य वर्तमान और आने वाले समय के जनसंपर्क विशेषज्ञों को मार्गदर्शन एवं लाभ पहुँचाना है, ताकि वे बदलते परिवेश में नई संभावनाओं और चुनौतियों के अनुरूप अपनी भूमिका को और सशक्त बना सकें। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल के सीसी एवं पीआर विभाग द्वारा किया जा रहा है।