सीसीएल ने किया नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच,मरीजों दी गईं आवश्यक दवाएँ

360° CCL Ek Sandesh Live

sunil
Ranchi : सी.सी.एल. जन आरोग्य केन्द्र, गाँधीनगर में गुरुवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं लेंस प्रत्यारोपण स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 122 लोगों की नि:शुल्क जाँच की गई, जिसमें से 30 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी गाँधीनगर अस्पताल में की जाएगी।इसके अतिरिक्त, अन्य सभी मरीजों को आवश्यक दवाएँ दी गईं एवं हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और हाइपरटेंशन की भी नि:शुल्क जाँच की गई। शिविर के सफल आयोजन में निम्नलिखित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा: डॉ. रत्नेश जैन डॉ. प्रीति तिग्गा डॉ. रजनी दीपा कुजूर, डॉ. शिल्पी शर्मा, डॉ. आशिमा, डॉ. दीपाली, डॉ. शिल्पी झा, डॉ. नरेश, डॉ. पारुल, डॉ. शांभवी, डॉ. दिव्या, डॉ. वीणा, डॉ. ज्योति। इसके अलावा मुन्ना कुमार सिंह, कमलेश पंडित, देवदत्त गुप्ता, हरमन एवं समस्त पारा-मेडिकल स्टाफ ने भी शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना था, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

Spread the love