sunil verma
रांची : सीसीएल जन आरोग्य केन्द्र नि:शुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन शुक्रवार को राँची के पिस्का नगरी स्थित आदर्श वृद्धा आश्रम में किया गया। आश्रम में विशेषज्ञों डॉक्टरो ने 40 वृद्धों की जाँच की और डॉक्टरी सलाह दिया। आश्रम में विशेषकर हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर , ईसीजी, हाइपरटेंशन का नि:शुल्क जाँच किया गया। सीसीएल द्वारा अपने हितधारकों तथा समाज के सभी जरूरतमंदों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश्य से समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है। बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठाते हैं। शिविर के सफल आयोजन में डॉ रत्नेश जैन, सी.एम.एस डॉ प्रीति तिग्गा सी एम ओ,सी एस आर, इंचार्ज, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ शशिकांत प्रसाद, डॉ दीपाली, डॉ दीपक सिंह, डॉ आशिमा, डॉ रत्नेश सिंह, डॉ पारुल, मुन्ना कुमार सिंह, कमलेश पंडित, हरमन एवम सभी पारा मेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।
