सीसीएल व न्यू उत्खनन कंपनी के विरोध में ग्राम उड़सू के ग्रामीणों ने किया बैठक

360° Ek Sandesh Live

कैलिबर कंपनी की मनमानी के खिलाफ किया जायेगा बड़ा आंदोलन:जीवन दास

टंडवा:चतरा शुक्रवार को आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित गाँव ग्राम-उड़सू के ग्रामीणों ने महाबैठक की, बैठक की अध्यक्षता सूरज उरांव तथा संचालन कुंदन पासवान के द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने अपने-अपने मंतव्य को रखा तथा सीसीएल की रवैया तथा न्यू कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी की मनमानी को लेकर कड़ा विरोध जताया। विस्थापित ग्रामीणों ने कहा की पूर्व जो भी कंपनियां कोल उत्खनन करने के लिए आए थे। उसके पहले गांव-गांव में बैठक कर रोजी-रोजगार एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर सहमति बनने के बाद कार्य करते थे। लेकिन जब से न्यू कैलिबर माइनिंग कंपनी 18 परसेंट कम रेट में काम लेकर आई है,और बिना ग्रामीणों की जानकारी दिए आम्रपाली कोल परियोजना में तीसरी फेज की कोल खनन तथा ओबी हटाने की कार्य को लेकर कोल माइंस में विधिवत पूजा अर्चना किया गया है जिसका घोर निंदा करते हुए विरोध जताया है।

ग्राम उड़सू के ग्रामीणों ने कहा की 150 घरों को पहले विस्थापन कहां करेगी सीसीएल और न्यू कंपनी ये तय करे फ़िर कोल खनन की कार्य करें,आम्रपाली कोल परियोजना खुले 12 वर्ष होने चला लेकिन सीसीएल की तानाशाही आज भी बरकरार है। अगर इस तरह की मनमानी रही तो बड़ा आंदोलन कर संपूर्ण कार्य को ठप कर दिया जाएगा।

न्यू कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 03 जुलाई को बिना सूचना दिए पुजाअर्चना कर सोशल मीडिया में तथा अखबारों में प्रकाशित किया गया कि ग्रामीण भी उपस्थित थे। लेकिन आम्रपाली परियोजना के एक भी विस्थापित ग्रामीण उपस्थित नहीं थे अभी से ही न्यू कंपनी षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया है जिसको सफल नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर जयराम उरांव,राजकुमार नारायण चौधरी,जीवन दास, राजेंद्र उरांव,विनोद भुईयां, रामलाल उरांव, सुनील भुईयां,राजेश उरांव,अमर यादव,बिक्की पासवान, शीतली देवी, गंगिया देवी,रवीना देवी,संजू देवी,रिंकी देवी एवं सैकड़ो महिला,पुरुष उपस्थित।