सीट खाली रहने के बावजूद पोर्टल बंद करना विद्यार्थियों से खिलवाड़ : अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live States

sunil verma
रांची:
अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव का मंगलवार को घेराव कर उन्हें छात्र-छात्राओं को हो रही नामांकन प्रक्रिया में परेशानियों से अवगत कराया। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा की रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू से विगत बुधवार को ही मुलाकात कर उन्हें इन समस्याओं से अवगत करा दिया गया था परंतु विश्वविद्यालय द्वारा केवल एफिलिएटिड कॉलेजेस के लिए चांसलर पोर्टल खोला गया है। जब की बहुत सारे महाविद्यालय के विभागों में सीट रिक्त पड़ी हुई है, छात्र-छात्राएं वहां नामांकन लेने को इच्छुक है परंतु विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल को बंद कर दिया गया है जिससे छात्र छात्राएं हताश और निराशा है, वहीं एसएस मेमोरियल के नागपूरी विभाग में सीट बढ़ोतरी की भी मांग की गई। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव मुकुंद चंद मेहता ने अस्वस्थ किया की आज शाम तक विश्वविद्यालय के जितने भी महाविद्यालय में सीट रिक्त है उसका डाटा निकाल कर दो या तीन दिनों के लिए चांसलर पोर्टल को पुण: खोल दिया जाएगा जिस के उन विषय में नामांकन करने वाले छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी ना हो। एसएस मेमोरियल में नागपुरी विभाग की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर मुकुंद चंद मेहता ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही सारे पहलुओं पर विचार करते हुए छात्र हित में उचित निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से:दीपक दुबे, विपिन यादव, प्रवीण सोरेन, मदन महतो, विजय कुमार, कारण सिंह, के अलावा दर्जन छात्र-छात्राएं मौजूद थे।