सीतारामपुर डैम हत्याकांड: आरोपी के रिमांड पर खुलासा, ब्राउन शुगर और कारतूस बरामद

Crime Ek Sandesh Live

GOVIND PATHAK

आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सीतारामपुर डैम के पास 14 मार्च को आदित्यपुर एच-रोड, मुस्लिम बस्ती निवासी अफसर अली की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के क्रम में फकरे आलम और मोहम्मद करीम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

लगातार हो रही पुलिसिया दबिश के कारण इस घटना का एक अन्य आरोपी मोहम्मद जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू 29 मार्च को सरायकेला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके दौरान उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और अपने घर में नशीला पदार्थ तथा हथियार छिपाने की बात कबूल की।

ब्राउन शुगर और कारतूस बरामद

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एच-रोड, मुस्लिम बस्ती स्थित उसके घर की तलाशी ली, तो वहां से 77.47 ग्राम ब्राउन शुगर और 8 एमएम के दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी सक्रियता से कार्रवाई कर रही है। यह घटना क्षेत्र में नशा और अपराध के बढ़ते गठजोड़ की ओर इशारा करती है। पुलिस की यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी जा रही है और अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

Spread the love