Bhaskar Upadhyay
चुरचू /हजारीबाग: चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सड़वाहा गांव के चर्चित पिकनिक स्पॉट बरदपिछवड़ा में एक बड़ी ही दर्दनाक घटना हुई। बताते चलें की हजारीबाग के लगभग आधा दर्जन से अधिक की संख्या में दोस्तों के साथ युवाओं की टीम आया हुआ था लेकिन घूमने आए युवकों की खुशियां ग़म में तब्दील हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लड़कों ने बताया की कुछ दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़कर घूमने फिरने के लिए इधर आया हुआ था इसी बीच लोग सेल्फी ले रहे थे तभी एक युवक सेल्फी लेने के दौरान युवक आर्यन कुमार प्रजापति उम्र लगभग अठारह वर्ष पिता अनिल कुमार प्रजापति मूल निवासी अमली मेढ़कुरी का पैर फिसल गया और सीधे खाई में जा गिरा। साथ में गए साथियों ( युवकों ) के द्वारा खूब खोजबीन किया गया लेकिन खोजने में असफल रहे तभी गांव में जाकर लोग मदद की गुहार लगाई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया तबतक युवक की जान चली गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। बताते चले मृतक युवक को तैरना तक नही आता था तथा गहरे खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद बासुदेव करमाली, चरही थाना पुलिस सहित कई जन प्रतिनिधि समाजसेवी आदि घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया।