Eksandeshlive Desk
हज़ारीबाग : सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स, भारत की सबसे बड़ी और विश्वसनीय आभूषण रिटेल चेन में से एक, ने झारखंड में अपनी उपस्थिति को और मज़बूत करते हुए हज़ारीबाग शहर में अपना पहला नया स्टोर खोला है। यह ब्रांड वर्तमान में राज्य में आठ स्टोर संचालित करता है। पीटीसी रोड, पीटीसी ग्राउंड, मतवारी के पास स्थित नया सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स शोरूम 5,500 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां हस्तनिर्मित सोने, हीरे और प्लैटिनम आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है, जो पारंपरिक कला कौशल को आधुनिक डिज़ाइन संवेदनाओं के साथ खूबसूरती से जोड़ती है।
हज़ारीबाग का यह स्टोर सेन्को के उन बढ़ते ग्राहकों को सेवाएं देता है, जो अच्छी कारीगरी, असलीपन और नयेपन को पसंद करते हैं। उत्कृष्ट ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर हल्की रोज़मर्रा की पहनने वाली ज्वेलरी तक, स्टोर में शगुन, अहम्, एवरलाइट और 9kt जैसी सेन्को की प्रतिष्ठित कलेक्शन उपलब्ध हैं, जो हर आयु, अवसर और भावना को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं।सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स की निदेशक जोइता सेन ने कहा – सेन्को में हमारे लिए भारत का हर क्षेत्र अपनी अलग पहचान और आकर्षण रखता है। हम उन क्षेत्रों की परंपराओं और लोगों से प्रेरित होकर आभूषणों में उसी सार को उतारने की कोशिश करते हैं। हमें हज़ारीबाग में सेन्को की भरोसेमंद विरासत और उत्कृष्ट डिज़ाइन लेकर आने की बेहद खुशी है।”
