सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की

360° CCL

sunil

Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने बोलेरो वाहन की खरीद के लिए भारत सेवाश्रम संघ को वित्तीय सहायता प्रदान करके सामुदायिक स्वास्थ्य के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह वाहन सीसीएल की सीएसआर पहल के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के रूप में काम करेगा। लगभग 12 लाख रूपये की लागत वाली इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा सेवाओं का पहुंच बढ़ाना है। इसके अलावा, यह गंभीर मामलों में मरीजों को गांवों से ब्लॉक या जिला-स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं में स्थानांतरित करने की सुविधा प्रदान करके समय पर चिकित्सीय देखभाल सुनिश्चित करेगा।यह पहल सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक कल्याण के प्रति सीसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सीसीएल की वित्तीय सहायता से समर्थित मोबाइल मेडिकल यूनिट, राँची के बुंडू उप-मंडल में स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूर्ति में सहायक होगा। निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने इस वाहन को हरी झंडी दिखाई और कहा कि जो सीसीएल हितधारकों एवं ग्रामीणों के समावेशी विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है ।यह वाहन रांची के बुंडू क्षेत्र के लोगो के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।अवसर विशेष पर महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री एस.एस लाल एवम विभाग के अन्य कर्मी उपास्थित थे।