Eksandeshlive Desk
रांची : सेवा भारती, झारखंड की ओर से रांची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत जोन्हा के ग्राम गुड़ीडीह के सेवा धाम में अवस्थित सेवा भारती कौशल विकास केन्द्र में संचालित सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र से त्रैमासिक प्रशिक्षण प्राप्त 30 युवक – युवतियों को स्वावलंबन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
स्वावलंबन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरूशरण प्रसाद ने कहा कि युवाओं को अपने हाथ के हुनर को विकसित करना चाहिए। सेवा भारती के माध्यम से ग्रामीण युवावर्ग के कौशल विकास के लिए सेवा भारती कौशल विकास केन्द्र का संचालन हो रहा है। इस केन्द्र से प्रशिक्षित सैकड़ों युवाओं ने स्वरोजगार व नौकरी कर आर्थिक उपार्जन कर रहे हैं। मौके पर सेवा भारती के प्रांतीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, मुख्य प्रशिक्षक विनय कुमार उपस्थित रहे।