सेवा धाम, जोन्हा में योग दिवस सह विद्यालय बस लोकार्पण

Editorial States

Eksandeshlive Desk

रांची : सेवा भारती, झारखंड के सेवा प्रकल्प सेवा धाम, गुड़ीडीह,जोन्हा, रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सेवा भारती शिशु विद्या मंदिर एवं बाल संस्कार केंद्रों के 250 बच्चों ने सामूहिक योगासन किया। इस अवसर पर सीसीएल के सीएसआर मद से 40 सीटर एक बस उपलब्ध हुई। मौके पर मुख्य अतिथि एस एस लाल, महाप्रबंधक, सीएसआर, सीसीएल,रांची ने श्रीफल फोड़ कर एवं हरी झंडी दिखाकर विद्यालय बस लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस एस लाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा भारती सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संस्कारित शिक्षा और कौशल विकास का अलख जगा रही है और जरुरतमंदों के लिए सहायता का हाथ बढ़ा रही है। साथ ही बच्चों में राष्ट्रीयता का भाव भरने का महान कार्य किया जा रहा है। ग्राम विकास
के लिए सेवा भारती को सीसीएल निरंतर सहयोग करेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला कौर, पूर्व डीजीपी ने ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने बालक – बालिकाओं को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोपाल सिंह, पूर्व सीएमडी सीसीएल, सीसीएल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए बताया कि योग करने से तन-मन स्वस्थ होता है। देश का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तभी स्वस्थ राष्ट्र बनेगा। हमारा भारत ज्ञान,विज्ञान, सुरक्षा,आर्थिक सहित कई मामलों में दुनिया का अग्रणी देश है।आज हमारा देश अपनी अलग पहचान बनाकर विश्व के मानचित्र पर दमक रहा है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा भारती के गुरुशरण प्रसाद, राधेश्याम अग्रवाल, पवन मंत्री, नंदलाल साहू, श्याम टोरका, शुभेंदु भट्ट, चंदन मिश्र, अजय दधीचि, उमाशंकर शर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।