Eksandeshlive Desk
मेसरा (रांची) : ओरमांझी प्रखंड के इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में सोमवार को एनुअल डे, फ्रेशर्स डे व फेयरवेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि (आईएएस) एमडी एनएचएम झारखंड शशि प्रकाश झा व विशिष्ट अतिथि सीनियर एडवाइजर मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल विवर्स हॉस्पिटल सईद अहमद अंसारी, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, पु.नि. सह थाना प्रभारी ओरमांझी शशिभूषण चौधरी, संस्थान की सचिव जीन्नत कौशर, निदेशक डॉ शाहीन कौशर, डॉ नाज़नीन कौशर ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि आईएएस शशि प्रकाश झा ने सर्व प्रथम विद्यार्थियों से कहा कि आप मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करें। और अपना एवं अपने कॉलेज का नाम को रौशन करें। उन्होंने विदा ले रहे छात्रों को भी शुभकामनाएं दी। साथ कहा कि सेवा को ही अपना साधन बनाएं।
विशिष्ट अतिथि सईद अहमद अंसारी ने कहा कि हर किसी के जीवन में कुछ न कुछ बाधाएं आती रहती हैं, परंतू उन बाधाओं से घबराना नहीं है, बल्कि उसको पार करते हुए आपको आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि आप सभी बधाई के पात्र हैं जो कि आपने इस प्रोफेशन को चुना है। उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने कॉलेज के फाउंडर मरहूम हाजी एहसान अंसारी के जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। संस्थान की सचिव जीन्नत कौशर ने कहा यह इंस्टिट्यूशन सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं पर रणनीतिक शिक्षण के माध्यम से छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने व एक सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा मैं नवआगंतुक छात्रों का सहृदय स्वागत करती हूं। और यह सुनिश्चित कराती हूं कि आपको शिक्षण संसाधनों, व्यावहारिक अनुभव एवं प्रशिक्षण विधियों से लैश करने का हर संभव प्रयास करूंगी। कार्यक्रम में न्यू पारा मेडिकल एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। और पारा मेडिकल एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को फेयरवेल दिया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक गीत व नृत्य पर संस्थान के स्टूडेंट्स जमकर थिरके। कौंसिल परीक्षा में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोज कुमार कटवाल, सरस्वती जैएना, डॉ एमपी चोपड़ा, शकील परवेज, मजहर अंसारी, मनीषा कुमारी, प्रीति, प्रियातोष रंजन, मंजर आलम, सादिक अंसारी, विकास कुमार, प्रफुल्ल कुमार, आदित्य पवन, रचना एवं छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थित थे।
