सेवा सदन में हदय चिकित्सा क्षेत्र में बडी सफला,सर्जरी से बची लक्ष्मण की जान

360° Ek Sandesh Live

sunil Verma
रांची : सेवा सदन में हृदय चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए कार्डियोथोरेसिक सर्जनों की टीम ने 62 वर्षीय लक्ष्मण कुमार की जान बचा ली। उन्हें दुर्लभ व जटिल हृदय रोग था। वे फटे हुए वाल्सल्वा साइनस और गंभीर महाधमनी वाल्व विकार से जूझ रहे थे। लगातार सांस फूलना, सीने में दर्द और थकान की शिकायत पर डॉक्टरों ने गहन जांच की, जिसमें पता चला कि उनका महाधमनी वाल्व क्षतिग्रस्त है और वाल्सल्वा एन्यूरिज्म के कारण हृदय की जड़ में दरार पड़ चुकी है। कार्डियक सर्जरी हार्ट सेंटर के निदेशक डॉ प्रशांत दास ने बताया कि यह उच्च जोखिम वाली लेकिन अनिवार्य सर्जरी थी। यदि इसे नजरअंदाज किया जाता, तो रोगी की जान जा सकती थी।करीब छह घंटे तक चले आॅपरेशन में डॉक्टरों ने फटे साइनस की मरम्मत की और क्षतिग्रस्त ९ाहाधमनी वाल्व को बाइलीफ्लेट मैकेनिकल वाल्व से बदल दिया। सर्जरी के बाद लक्ष्मण कुमार को कार्डियक आईसीयू में रखा गया है और अब उनकी हालत स्थिर है। रोगी लक्ष्मण कुमार ने कहा कि यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला पल है।