सफायर रेसीडेंसी अपार्टमेंट में सावन महोत्सव में महिलाएं जमकर थिरकी

Entertainment States

Eksandeshlive Desk

रांची : बहु बाजार स्थित सफायर रेसीडेंसी अपार्टमेंट में सावन महोत्सव मिलन समारोह बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। सावन महोत्सव मे रंगारंग नृत्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी महिलाओं ने सावन के मनमोहक गीत गाए तथा गीतों पर जमकर ठुमके लगाते हुए डांस किया। सभी महिलाएं आकर्षक रंग-बिरंगे परिधान एवं साजो श्रृंगार एवं हाथों में मेहंदी रचाए हुए सावन मिलन मे आई थी। सबों ने झूला झूलकर खूब मस्ती की। तथा कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के रोचक गेम्स खेलते हुए लजीज व्यंजनों का भी खूब आनंद लिया। इस अवसर पर- सरिका ठाकुर, जूली शंकर, संतोषी मुरारका, किरण सिंह, उमा, नूतन, अनु, मंजू भूषण, पुष्पा भगत, सोनी ठाकुर, नीतू दास, चंदा, रितु, लिली ठाकुर, नीतू, ममता ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Spread the love