sunil
रांची: विगत 27 मई से लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे विश्व हिंदू परिषद शिक्षा वर्ग एवं बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का विधिवत समापन संपन्न शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर,प्रणवोच्चार ,एकात्मता मंत्र, विजय महामंत्र एवं बजरंग दल की प्रार्थना के साथ हुआ। इस अवसर पर बजरंग दल द्वारा योग, दंड, नियुद्ध बाधा पार करना सहित कई अन्य शारीरिक क्रियाकलापों का प्रदर्शन मंच के समक्ष किया गया। समारोह के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय विशेष संपर्क प्रमुख अम्बरीष सिंह ने कहा विश्व हिंदू परिषद हिंदव: सोदरा सर्वे का भाव लेकर संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य कर रही है। हिंदुत्व का चिंतन सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया एवं वसुधैव कुटुंबकम है जबकि अन्य संप्रदायों में केवल उनका धर्म बढ़े ,विश्व में उनका धर्म ही रहे इस उद्देश्य को लेकर कार्य होते हैं। विदेशी आक्रांताओं के दुष्प्रभाव से देश में जातियां बनी परंतु हिंदू धर्म की विशेषता है कि चारों धाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग, बावन शक्तिपीठों में कोई जाति नहीं केवल हिंदू दिखाई पड़ते हैं। प्रयागराज में हुए महाकुंभ के माध्यम से संपूर्ण विश्व ने जातिगत भेदभाव ,अस्पृश्यता ,छुआछूत के मिथ्या आरोपों को मिटते हुए एवं संपूर्ण हिंदू समाज की एकता एवं राष्ट्र की अखंडता का दृश्य देखा। इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षित परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता राष्ट्र ,धर्म एवं समाज के उत्थान के लिए हर कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं। संगठित एवं शक्तिशाली हिंदू समाज द्वारा देश धर्म के विरोधीयों को परास्त कर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना ही हमारा उद्देश्य है।कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने किया। प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने अपनी प्रस्तावना में प्रशिक्षण वर्ग से संबंधित संख्यात्मक जानकारी, प्रशिक्षण कार्यों एवं प्रशिक्षण के निमित्त केंद्र ,क्षेत्र एवं प्रांत पदाधिकारियों के वर्गप्रवास का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वर्ग के सर्वव्यवस्था प्रमुख एवं लोहरदगा जिलाध्यक्ष रितेश कुमार ने किया।
