तापपुर में अपराधियों का बढ़ता दबदबा—ठगी से लेकर लगातार हो रही चोरी तक, 15 दिनों में असुरक्षा का गहराता साया
अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते दिख रहे हैं। पिछले 15 दिनों के अंदर इलाके के विभिन्न पंचायतों में चोरी आदि की घटना लोग भूले भी नहीं थे कि शुक्रवार को हुए एक ठगी की घटना ने लोगों में भय का वातावरण पैदा कर दिया है। दरअसल रामपुर पंचायत के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक केदार ठाकुर के घर जेवर साफ करने के नाम पर दो ठगों द्वारा लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया गया है। ठगी की इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद लोग और अधिक भयभीत है। प्रखंड में रात के अंधेरे में सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान गायब होने की घटनाएँ तेज़ी से बढ़ रही हैं। बताते चलें कि चार दिन पूर्व हीं चंद्री कला गांव में कलीमुद्दीन नामक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर लगभग दस लाख के जेवर आदि को चोर उड़ा ले गए थे। लगातार हो रहे अपराधों से आम लोगों में दहशत है। मालूम हो कि अभी शादी-विवाह का सीजन होने के कारण लोग गहना जेवर आदि की खरीदारी कर घरों में रखते हैं साथ हीं सगे संबंधियों के यहां पार्टी या शादी वैगरह आदि में शामिल होने जाते हैं। परंतु आए दिन हो रही इन घटनाओं से लोगों में खौफ है। कई परिवार देर रात बाहर निकलने से कतराने लगे हैं, वहीं कुछ लोग तो कार्यक्रमों में शामिल होने से भी बच रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि गश्ती व्यवस्था और प्रभावी बनाए जाने की जरूरत है। कई ग्रामीणों का यह भी मानना है कि इलाके में किसी बाहरी गिरोह की सक्रियता बढ़ी है, जो योजनाबद्ध तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में रात की गश्ती सख्ती से बढ़ाए जाने ,संदिग्ध लोगों की गहन निगरानी किए जाने की तथा हालिया हुए चोरी-ठगी की घटनाओं का जल्द से जल्द उद्भेदन किए जाने की बात कही है। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच तेजी से की जा रही है और संदिग्धों की पहचान के लिए टीम सक्रिय है।
