शादी के 16 दिन पहले युवक की सड़क हादसे में मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पलामू : शादी के 16 दिन पहले एक युवक की मौत हो गई। अपनी शादी का कार्ड बांटकर लौटने के दौरान सोमवार रात युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के विजय तारा पेट्रोल पंप के पास हुई। अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। बाइक पर साथ बैठा युवक जख्मी हुआ है। मृत युवक की पहचान छतरपुर के कंचनपुर गांव निवासी बसंत राम का पुत्र अविनाश कुमार (26) के रूप में हुई है। उसके साथ बाइक पर पीछे बैठा युवक चंदन कुमार बताया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में किया गया। घटना के बाद शादी की तैयारी बंद हो गई है और घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार अविनाश और चंदन सोमवार की रात डालटनगंज-औरंगाबाद एनएच 98 पर बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही पिपरा थाना क्षेत्र में विजय तारा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि अज्ञात वाहन से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। मौके पर ही अविनाश कुमार की मौत हो गई, जबकि चंदन को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एमआरएमसीएच भेजा गया। मृतक के पिता बसंत राम के अनुसार अविनाश का तिलक 18 मई को था और 21 मई को बारात गढ़वा जिला में जानी थी। सोमवार सुबह 11 बजे के करीब अविनाश शादी का कार्ड बांटने निकला था। अपने दोस्त को भी साथ ले गया था। रात में वापस घर लौट रहा था, तभी हादसा हुआ। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा, जहां अविनाश को डॉक्टर ने मृत बताया, वही जख्मी युवक को इलाज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर धक्का मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Spread the love