शाहरुख खान के जन्मदिन पर मन्नत के बाहर दुनियाभर से पहुंचे फैंस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : शाहरुख खान भले ही 60 पार कर गए हों, लेकिन उनके आकर्षण, ऊर्जा और दीवानगी में ज़रा भी कमी नहीं आई। मुंबई की रात जैसे सिर्फ एक नाम किंग खानसे जगमगा उठी। उनके चाहने वालों के लिए यह कोई आम दिन नहीं है, बल्कि एक ऐसा जश्न, जो किसी त्योहार से कम नहीं लगा। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, मुंबई के बैंडस्टैंड पर समंदर की लहरों जैसी भीड़ उमड़ पड़ी। जापान, दुबई, मिस्र, जर्मनी और भारत के कोने-कोने से आए प्रशंसकों ने मन्नत के बाहर अपनी मौजूदगी से माहौल को जश्न में बदल दिया।

जन्मदिन जो बन गया परंपरा : हाथों में ‘डीडीएलजे’, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘दिल से’ के पोस्टर, झंडे और लाइट बोर्ड लिए फैंस बार-बार एक ही नाम पुकार रहे थे, शाहरुख, शाहरुख! सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिनमें हजारों फैंस ‘हैप्पी बर्थडे किंग खान’ के नारे लगाते, डांस करते और एक झलक पाने की उम्मीद में आसमान की ओर कैमरे उठाए दिख रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मन्नत के बाहर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है ताकि भीड़ को संभाला जा सके। हर साल की तरह इस बार भी शाहरुख का जन्मदिन किसी ग्लोबल इवेंट से कम नहीं रहा। देश-विदेश से आए फैंस ने पूरे दिन शाहरुख के पोस्टर लगाए, केक काटे, फिल्में चलाईं और उनके डायलॉग्स को दोहराया। कुछ फैंस ने तो खास तौर पर ‘बार-बार दिन ये आए’ गाकर अपने सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं : बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान 60वें जन्मदिन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। ममता बनर्जी ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 12:00 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा, “मेरे भाई शाहरुख खान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! भारतीय सिनेमा को अपनी प्रतिभा और करिश्मे से इसी तरह समृद्ध करते रहिए।” उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी किंग खान को अपना भाई मानती हैं।दोनो के करीबी रिश्ते की मिसाल इससे पहले भी देखने को मिली है। जुलाई में अभिनेता को फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने की खबर पर उन्होंने चिंता जताते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी। चोट के बाद शाहरुख खान को उपचार के लिए अमेरिका ले जाया गया था, जहां वे करीब एक महीने के लिए शूटिंग से दूर रहे।

शाहरुख खान पिछली बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे : शाहरुख खान का कोलकाता से जुड़ाव किसी से छुपा नहीं है। वे इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं, जिसका होम ग्राउंड वही शहर है जिसकी बागडोर ममता बनर्जी संभालती हैं। इस वर्ष बॉलीवुड के तीनों दिग्गज ‘खानों’ में से शाहरुख दूसरे हैं जो 60 वर्ष के हुए हैं। आमिर खान ने मार्च में अपना 60वां जन्मदिन मनाया था, जबकि सलमान खान दिसंबर में इस उम्र में कदम रखेंगे। शाहरुख खान पिछली बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे और जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

Spread the love