Eksandeshlive Desk
कोलकाता : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित समय-सारणी के अनुसार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 08871 एनएससीबी इतवारी–शालीमार विशेष 26 जनवरी से 9 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को एनएससीबी इतवारी से शाम 17:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:00 बजे शालीमार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 08872 शालीमार–एनएससीबी इतवारी विशेष 27 जनवरी से 10 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को शालीमार से शाम 18:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:35 बजे एनएससीबी इतवारी पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन एसईआर (दक्षिण पूर्व रेलवे) क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर और संतरागाछी स्टेशनों पर रुकेगी।
