शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न,70 प्रतिशत हुआ मतदान

360° Ek Sandesh Live Politics

Mustafa Ansari

मेसरा : राजधानी रांची के कांके प्रखंड पूर्वी भाग के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में शनिवार को चाक चौबंद व प्रशासनिक चौकसी के बीच जनतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव (2024) शान्ति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। क्षेत्र में मतदान के दौरान शान्ति कायम रहा। कुछेक बूथ पर इवीएम की गड़बड़ी की शिकायत मिली भी,परंतु शीध्र ही ठीक कर मतदान सुचारु रुप से करा लिया गया। क्षेत्र के सभी बूथों पर शाम बजे तक 70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। परन्तु ग्राम पंचायत केदल के ही होम्बई गांव में स्थित राजकीयकृत विद्यालय केदल के छ्ह बुथों में सबसे अधिक बुथ संख्या-327 में थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें वोटरों की संख्या -1456 है,जिसमें बताया गया कि 1381 महिला-पुरुषों वोटरों को बीएलओ आरती महतो के द्वारा सभी के घर-घर जाकर वोट की पर्ची पहुंचाई गई थी। परंतु शुबह लगभग छ्ह बजे से जो लोगों की लंबी लाईन लगी थी। वह लंबी लाईन संध्या पांच बजे तक इसी हाल पर चलती रही। अंत में वोट का समय खत्म होने के बाद कैम्पस के अंदर लाईन में खड़े रहे,लगभग 68 लोगों को मतदान अधिकारियों द्वारा पर्ची देकर मतदान कराया गया। वहीं सबसे अंत में वोट दे रहे केदल मुखिया राहूल मुंडा एवं मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर मनरखन महतो व निदेशक मनोज कुमार महतो,वरिष्ठ समाजसेवी सागर महतो,समाज सेवी महमुद अंसारी,जितेन्द्र महतो आदि अन्य मौजुद लोगों ने कहा कि इसी निरंतर भीड़ के कारण आज लगभग 10% लोग भी वोट देने से वंचित रह गए। उन्होंने यह अपील भी किया है कि केदल गांव के बूथ संख्या 327 को विधानसभा चुनाव में यथाशीघ्र दो भाग में किया जाए। ताकि समय रहते कम से कम 90% भी वोटिंग की जा सके। हालांकी ग्रामीणों ने मतदान को लेकर चूनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक प्रायः सभी बूथों पर इसका शत-प्रतिशत अनुपालन भी किया गया। क्षेत्र के सभी सताईश उम्मीदवारों की किस्मत मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है। जीत-हार का फैसला तो 4 जून को होना है,लेकिन प्रत्येक चौक-चौराहे पर क्षेत्र में जीत-हार को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों में दावे-प्रतिदावों की चक्कलस शुरू है।