शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

जमशेदपुर/ पूर्वी सिंहभूम: विधानसभा चुनाव के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सेल्स टैक्स भवन स्थित सभागार में मतदान समाप्ति के पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान सभी आर.ओ. (रिटर्निंग ऑफिसर्स) भी उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि जिले में मतदान स्वतंत्र, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में कराया गया, जिससे मतदाता बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। शाम 5 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 64.78% दर्ज किया गया, हालांकि कई मतदान केंद्रों पर संध्या 5 बजे तक मतदाता कतारबद्ध थे, जिन्हें निर्धारित समय के बाद भी मतदान का मौका दिया गया।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 44-बहरागोड़ा विधानसभा में 76.15%, 45-घाटशिला में 70.05%, 46-पोटका में 72.29%, 47-जुगसलाई में 64.53%, 48-जमशेदपुर पूर्वी में 56.72% और 49-जमशेदपुर पश्चिम में 55.95% मतदान दर्ज किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से शांतिपूर्ण चुनाव संभव हो सका।