Eksandesh Desk
चरही/हजारीबाग: चरही चौक में सोमवार की रात एक जूस की दुकान में अचानक आग लग गई। चरही थाना को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है, कि रात लगभग 9 बजे अचानक दुकान में शॉर्ट सर्किट हो गया। दुकान में रखा काउंटर और कुछ अन्य समान आग की चपेट में आ गया और आग विकराल रूप ले पाता इससे पहले चरही पुलिस तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से शटर खोलकर आग बुझाने में सफल रही। जिसके कारण दुकानदार को कम नुकसान उठाना पड़ा अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था। सूचना के आधे घंटे के पश्चात दमकल वाहन भी स्थल पर पहुंचा हालांकि इससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था।