सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निधन पर शिक्षकाें ने व्यक्त की संवेदना

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : सहायक अध्यापक संघ ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिक शेख के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। सिद्दिक शेख का रविवार को बेन हेमरेज से रिम्स रांची में निधन हो गया था। संघ के खूंटी जिलाअध्यक्ष संजय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय कचहरी मैदान में आयोजित बैठक में संघ के नेताओं ने कहा कि सिद्दिक घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। अब चिंता की बात है कि उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा।

जिलाअध्यक्ष संजय पाठक ने कहा कि सरकार के जरिये ईपीएफ की राशि काटी जा रही थीे। सरकार तत्काल उनके परिवार को नियमानुकूल सहायता प्रदान करे और अनुकंपा के आधार पर उनके पुत्र को समायोजित करे। जिला सचिव नेली लुकस ने कहा कि हमारे भविष्य की चिंता यदि सरकार को है, तो तत्काल उनके परिवार को राहत देते हुए 10 लाख रुपये का भुगतान करे। 22 वर्षों से हम सेवा देते आ रहे हैं और अभी तक न संतोषजनक मानदेय मिला और न ही वेतनमान। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के तमाम सहायक अध्यापक 300 रुपये की राशि मृतक के स्वजनों को सहयोग के तौर पर देंगे। संघ के जरिये निर्णय लिया गया कि सहयोग नहीं करने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर भविष्य में किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाएगा।बैठक में जीता मिंज, गौरांग मुंडा, सुकन्या टूटी, रविन्द्र मुंडा, सुनील स्वांसी, सोमनाथ नाग, सुखनाथ होरो, कोनो सिंह मुंडा, उदय सिंह मुंडा, आसमान कच्छप, तारामुनी देवी, द्रौपदी कुमारी, रूपण कुमारी, अमृता कुमारी, कृष्णा महतो आदि उपस्थित थे।