सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने घर घर जाकर मतदाता सूची का किया सत्यापन

Ek Sandesh Live

AMIT RANJAN

सिमडेगा/कोलेबिरा: मतदाता सूची विशेष संछिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत बुधवार को कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत वैसे मतदान केंद्र जहाँ लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन 2019 मे मतदान का प्रतिशत कम था, सम्बंधित मतदान केंद्र संख्या 11, 12, 13 एवं 14 के मतदाताओं का सत्यापन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह – प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा किया गया। सत्यापन के दौरान उन्होंने डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची के पृष्टों से प्रत्येक मतदाता का मिलान किया।

साथ ही अवसर पर उन्होंने मतदाताओं को जानकारी दिया गया कि 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस दौरान सम्बंधित मतदान केंद्र के सभी बीएलओ डोर टू डोर जायेंगे, जिन मतदाताओं का मतदाता सूची नाम / मकान संख्या मे त्रुटि है या नये मतदाता है या फिर मृत मतदाता है, तो उनका नाम जोड़ने, हटाने या सुधार की आवश्यकता हो तो बीएलओ के सही – सही तथ्यों की जानकारी देकर को कार्य करने मे सहयोग करेंगे.