Eksandeshlive Desk
रांची: शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में दो सिंतबर को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 के दूसरे दिन का उद्घाटन मैच खान ब्रदर्श गोरे और अमित ब्रदर्श मांडर के बीच खेला गया। इसका उद्घाटन बंझिला पंचायत समिति सदस्य मो. जमील, आंदन केवट, ताज कलेक्शन के प्रोपराइटर सरताज अंसारी सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उदघाटन मैच में खान ब्रदर्श ने अमित ब्रदर्श को 1-0 गोल से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
ग्रुप बी के अन्य मैचों में एनवाईसी कटचांचो ने एलकेटी करमटोली लोयो को 4-0, सिद्धू कान्हूं युवा खेल क्लब कंजिया ने ब्लू स्काई मुड़मा को ट्राइब्रेकर में 5-3 और सुमित ब्रदर्श रानीखटंगा ने रिमझिम क्लब बांसजाड़ी को ट्राईब्रेकर में 4-3 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं अगले राउंड में सिद्धू कान्हूं युवा खेल क्लब कंजिया ने एनवाईसी कटचांचो 1-0 और सुमित ब्रदर्श रानीखटंगा ने खान ब्रदर्श गोरे को पेनाल्टी किक में 5-4 अगले राउंड में पहुंच गई। सोमवार को सातवां और अंतिम मैच दूसरा क्वाटर फाइनल सिद्धू कान्हूं युवा खेल क्लब कंजिया और सुमित ब्रदर्श रानीखटंगा के बीच खेला गया। इसमें सुमित ब्रदर्श ने कंजिया को 1-0 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। रविवार को पहले ही तिग्गा परिवार एफसी की टीम ट्राइब्रेकर में रेड जोन को 5-3 गोल से परजित कर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। तीन सितंबर का उद्घाटन मैच जोएब पोल्ट्री फॉर्म बुरहाखुखरा बनाम एनएफसी पोखरटोली के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सफल संचालन में आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. शकिब (छोटू), खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, समाजसेवी अनैसुल अंसारी, स्कोरर रंजीत खलखो, संदीप कुजूर मो. अबदुल, विनोद खलखो, लखो उरांव मो. आरिफ, नंदलाल केवट, मो. रशीद सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।