शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयो के समय सारणी में किया गया बदलाव

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

19 से 25 जनवरी तक विद्यालयो के समय सारणी में किया गया परिवर्तन

चतरा: शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए झारखण्ड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त ( अल्पसंख्यक सहित ) एवं सभी निजी विद्यालयों में दिनांक 19.01.2024 से दिनांक 25.01.2024 तक के लिये वर्ग – KG से वर्ग – 05 तक की कक्षायें पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 02:00 बजे तक संचालित होगी। वर्ग–06 से वर्ग–12 तक की कक्षायें पूर्ववत् पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक संचालित होंगी। मध्याहन भोजन पूवर्वत चालू रहेगा।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसे लेकर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र व जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक को सभी विद्यालयो को सूचीत करते हुए आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया।