रांची: कोलकाता रेप व मर्डर केस के बाद से महिलाओं के बीच फैले डर को ख़त्म करने व सेल्फ़ डिफ़ेंस सिखाने हेतु एनएमओ की महारानी लक्ष्मीबाई परियोजना के तहत राजधानी के शहरी सोसायटी की महिलाओं और बच्चों के बीच में एक दिवसीय सेल्फ़ डिफ़ेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शोतोकॉन कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कोच संजय कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने मकचुंद टोली स्थित सफायर गार्डन सोसायटी में तीस बच्चों सहित लगभग १०० लोगों को सेल्फ़ डिफ़ेंस की ट्रेनिंग दी। बच्चियों एवं महिलाओं ने अभ्यास सत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महारानी लक्ष्मीबाई परियोजना की झारखंड की अध्यक्षा डॉ आकांक्षा चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन हर जगह और हर महिला को निडर बनाने के लिए किया जाएगा। अगला सत्र रिम्स के महिला छात्रावास में किया जाएगा, जिसमें मेडिकल की छात्राओं को निःशुल्क तीन दिवसीय अभ्यास सत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। सोसायटी के सचिव राजीव सिंह जी ने ट्रेनर संजय मिश्रा को शॉल व पौधे देकर सम्मानित किया।