शिकारीपाड़ा से कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना

360° Ek Sandesh Live Religious

Saddam Hussain
शिकारीपाड़ा/दुमका:
सावन के इस पवित्र माह में झारखंड के देवघर तथा बाबा बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन होता है जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु अपार कष्टों को सहते हुए भी बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने आते हैं और बाबा का प्रसाद पाकर धन्य होते हैं।

इसी क्रम में आज शिकारीपाड़ा से श्रद्धालुओं का एक जत्था सुल्तानगंज के लिए कविगुरु एक्सप्रेस से रवाना हुआ जहां बृहस्पतिवार की सुबह गंगा में स्नान ध्यान कर वह लोग जल उठाएंगे और पैदल ही कांवरिया पथ का अनुसरण करते हुए देवघर एवं बासुकीनाथ धाम में भोलेनाथ पर जल अर्पित करेंगे। श्रद्धालुओं की इस टीम में अंकित सिंह, प्रशांत कुमार भगत, अंजन कुमार, गोपी कुमार, अमित कुमार, प्रेम कुमार, सुमित जायसवाल, निखिल सिंह, वरुण चंद्र समेत कई श्रद्धालु शामिल हैं।